×

विश्व धरोहर दिवस पर कठपुतली प्रदर्शन

भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर
 

उदयपुर, 18 अप्रेल 2022, विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जोधपुर सर्कल के सोजन्य से भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के कठपुतली कलाकारों द्वारा महाराणा प्रताप स्मारक, चावंड में राजस्थान की पारम्परिक धागा कठपुतली शैली में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें साँप-सपेरा, बहूरूपिया, पट्टे बाज और तलवारों की लड़ाई, सर्कस, तबला-सारंगी और नर्तकी के प्रदर्शन किये गये। 

इस अवसर पर  भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानिय गाँव के पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राओं ने राजस्थान की पारम्परिक धागा कठपुतली के बारे जाना कि कठपुतली परम्परा हमारे देश की अमूल्य धरोहर है और इसे सहज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है।