{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आवासीय विद्यालय में कठपुतली मंचन

आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओ ने कठपुतली प्रदर्शन उठाया लुफ्त 

 

उदयपुर, 23 नवम्बर 2022 जनजातीय एवं लोक कलाओं के संरक्षण, प्रलेखन प्रचार-प्रसार हेतु कार्यरत भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा सी.सी.आर.टी के सहयोग से दिनांक  23.11.2022 को ढ़िकली में मॉडल पब्लिक रेजिडेंसी स्कूल जो जनजाति क्षेत्रीय विभाग द्वारा संचालित है की आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओ ने कठपुतली प्रदर्शन (नृत्यकी, लड़का-लड़की, जोकर, तबला-सारंगी, सर्कस, तलवार पट्टेबाज) का लुफ्त उठाया।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल जनजातीय एवं लोक कलाओं के संरक्षण हेतु वर्ष 1952 में पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा स्थापित किया गया है। श्री देवीलाल सामर की पुण्यतिथि के अवसर पर लुप्त होती कठपुतली का मंचन नई पीढी केे बच्चों में प्रचार-प्रसार के लिए इसके प्रदर्शन किये जाते है । इस कठपुतली मंचन का जनजाति क्षेत्रीय विभाग द्वारा संचालित बालिका विद्यालय के बच्चों ने खूब आनन्द लिया ।