राहत द हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने गरीब परिवारों संग मनाई दिवाली
उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा रहे मुख्य अतिथि
उदयपुर 21 अक्टूबर। राहत हेल्पिंग हैंड संस्था की संयोजक पूर्व मिस इंडिया डॉ जया मीणा ने शुक्रवार को प्रताप गौरव केंद्र के पीछे की बस्ती में पहुंचकर 200 गरीब परिवार के बच्चों को निजी खर्च पर कपड़े एवं मिठाई वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शामिल रहे।
जिला कलेक्टर ने गरीब परिवार के बच्चों को मिठाई एवं कपड़े वितरित किए एवं उनके हालचाल जाने जिला कलेक्टर ने कहा कि दिवाली का पर्व खुशियों का पर्व है और इस पर्व पर सभी को खुशियां मिलनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने जया मीणा द्वारा किए जा रहे हैं इस नेक कार्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज में इस तरह के अच्छे कार्य होते रहने चाहिए। डॉक्टर जया पिछले कई वर्षों से लगातार समाज सेवा का काम कर रही है और हर त्यौहार पर गरीब परिवारों और बच्चों को इस तरह से सेवा कर उनका उत्साह बढ़ाती है और उनके साथ त्यौहार मनाती है।