×

सहेली नगर से 9 फिट रॉक पाइथन रेस्क्यू

 

उदयपुर 31 अगस्त 2022 शहर के सहेली नगर में स्थित एक घर के बाहर से 9 फिट के करीब बड़ा रॉक पाइथन सांप रेस्क्यू किया गया । 

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसायटी के पदम सिंह राठौड़ ने अपनी टीम के हर्षवर्धन सिंह के साथ मौके पर पहुँच कर घर के बाहर बैठे इंडियन रॉक पाइथन को सुरक्षित रेस्क्यू करके वापस जंगल छोड़ा। 

राठौड़ ने बताया की पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन को में फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारीयों के निर्देशन में अंजाम दिया गया।