रोटरी क्लब एलीट को प्रान्तीय स्तर पर मिलें 7 अवार्ड
रोटरी प्रान्त 3054 का सत्र 2021-22 का समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित
Jun 19, 2022, 18:40 IST
उदयपुर। रोटरी क्लब पालनपुर सिटी द्वारा उत्तरी गुजरात के दंतीवाड़ा स्थित सरदार कु्रशीनगर दंतीवाा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आज रोटरी प्रान्त 3054 का सत्र 2021-22 का समापन एवं आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष प्रशान्त शर्मा ने बताया कि इस समारोह में रोटरी क्लब एलीट द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान किये गये सेवा कार्यो के कारण उसे 7 विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब स्वच्छ अभियान,बेस्ट रोटरी ग्रान्ट प्रोजेक्ट,बेस्ट विन्स एक्टिवीटी,क्लब सचिव अक्षय जैन को बेस्ट सेक्रेट्री,प्रशांत जैन को बेस्ट प्रेसीडेन्ट,डीजी साईटेशन,एंव क्लब आउटस्टेन्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव अक्षय जैन, पूर्वाध्यक्ष आशीष चोर्डिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।