×

एसबीआई ने टीबी एवं चेस्ट हॉस्पिटल को भेंट की एम्बुलेंस

बैंक के सामाजिक दायित्व प्रकल्प के अंतर्गत भेंट की एम्बुलेंस

 

उदयपुर 20 जून 2022 । भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बैंक के सामाजिक दायित्व प्रकल्प के अंतर्गत टीबी एवं चेस्ट हॉस्पिटल बड़ी को रोगियों के सेवार्थ 8 सीटर समस्त सुविधायुक्त एम्बुलेंस भेंट की। 

उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा टीबी एवं छाती रोग से सम्बंधित रोगियों की चिकित्सा सेवा की सराहना करते हुए इन कार्यों में बैंक की सहभागिता निरंतर रखने का आश्वासन दिया।

हॉस्पिटल के अधीक्षक महेंद्र कुमार बनेड़ा ने हॉस्पिटल में रोगियों के लिए 260 बेड एवं नए सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करवाया। बनेड़ा ने बताया कि इस अस्पताल से उदयपुर, चित्तोड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों के नागरिक लाभान्वित होते हैं। 

रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्राचार्य लाखन पोसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए बैंक की सहभागिता की तारीफ की। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक नेटवर्क-2 हेमंत करौलिया, उप महाप्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह तोमर, सहायक महाप्रबंधक अभिषेक सिंह, श्याम सिंह चारण, शांति लाल मारू एवं बैंक के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।