×

संभागस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं वेबीनार का आयोजन 

कल होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

 

संस्कृत विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5 अगस्त, शुक्रवार को संभागस्तरीय संस्कृत भाषण, संस्कृत निबंध लेखन एवं श्लोकपाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सम्भागभर के विद्यार्थियों ने सोत्साह भागग्रहण किया। श्लोकपाठ प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने संस्कृत श्लोकों के लयबद्ध उच्चारण द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया।

कल होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

संस्कृत शास्त्रपरम्परा में राजनय एवं प्रशासन विषयाधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं वेबीनार का आयोजन दिनांक 6 अगस्त, शनिवार को बप्पा रावल स्वर्णजयन्ती अतिथिगृह, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में किया जाएगा। संगोष्ठी समन्वयक डॉ. जी. एल. पाटीदार ने बताया कि माननीय कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी के सान्निध्य, प्रो. सी.आर. सुथार की अध्यक्षता, प्रो. एस.के. कटारिया के सारस्वत उद्बोधन तथा प्रो. प्रदीप त्रिखा के विशिष्टातिथ्य में एवं प्रो. नीरज शर्मा की सादर उपस्थिति में संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र आयोजित होगा, जिसमें देशभर से 170 से अधिक विद्वानों ने संगोष्ठी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वो जुडेंगे। संगोष्ठी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर होगी । संगोष्ठी के  उद्घाटन सत्र में ही संभागस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद दोपहर के तकनीकी सत्र में देशभर के शोधार्थी एवं विद्वान अपने शोधपत्र का प्रस्तुतीकरण करेंगे।