×

गीतांजलि फार्मेसी इंस्टिट्यूट में विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन 

निबंध लेखन, ई पोस्टर तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन
 

उदयपुर 28 फरवरी 2022। नेशनल विज्ञान दिवस के उपलक्ष मे गीतांजलि फार्मेसी इंस्टिट्यूट में निबंध लेखन, ई पोस्टर तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के छात्रो ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ठ अतिथि गीतांजलि यूनिवरसिटि के वाइस चांसलर डा. एफ. एस. मेहता एवं संस्था प्रधान डॉ महेंद्र सिंह राठोड ने घनश्याम सेवक, डॉ नरेंद्र परिहार एवं यशपाल सिंह चौहान द्वारा लिखित  कोविड19 की पुस्तिका के अनावरण से किया गया। 

मेडिकल साइंस में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का महत्व समाझाने के लिए गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के कार्डिओलोजीस्ट डा. डेनि मंगलानी तथा किमोरोबोटिक्स के वरिष्ठ कंसल्टेंट डा. रितेश अग्रवाल ने लेक्चर लिए। 

कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन में निसरीन, शेरेबानो व डिपान्नमिता, ई पोस्टर प्रतियोगिता में आराध्य, अब्दुल व अमरीन तथा प्रश्नोत्तरी में प्रेरणा, रविंद्र और महिपाल विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सहायक प्रोफेसर घनश्याम सेवक, डॉ नरेंद्र परिहार एवं यशपाल सिंह चौहान ने की जिसमे संस्था के सभी फेकल्टी मौजूद रहे।