वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन 14567 का पोस्टर विमोचन
इस हेल्पलाइन पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक वरिष्ठ नागरिक या उनकी ओर से कोई भी कॉल कर सकता है।
Apr 8, 2022, 18:02 IST
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई गई हेल्पलाइन के पोस्टर का विमोचन भंवर सेठजी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्थान) द्वारा किया गया।
हेल्पलाइन उदयपुर के फील्ड ऑफिसर सतीश चन्द ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन 14567" चालू की गई हैं। इस हेल्पलाइन पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक वरिष्ठ नागरिक या उनकी ओर से कोई भी कॉल कर सकता है।
हेल्पलाइन उदयपुर के फील्ड ऑफिसर सतीश चन्द ने बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी समस्याओं का समाधान, सरकार संबंधित सहायता, कानूनी परामर्श, शोषण, मानसिक तनाव आपदाओं में सहयोग आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है एवं यह पूर्णतः निशुल्क सेवा हैं।