×

यूसीसीआई एवं टाई उदयपुर के साझे में सेमिनार का आयोजन

बडा सोचें और उसे पूरा करने की योजना पर कार्य करेंःसंजय सिंघल

 

उदयपुर, 24 सितम्बर। “आप चाहे उद्योगपति हों, व्यापारी हों अथवा नौकरी-पेशा व्यक्ति, अपनी वर्तमान स्थिति से स्वयं को और बेहतर बनाने के लिये लगातार प्रयास करते रहें। उपरोक्त विचार संजय सिंघल ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।

उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री व टाई उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में “बडा सोचें“ विषय पर परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूसीसीआई के अध्यक्ष संजय सिंघल ने प्रतिभागियों को स्वयं की प्रगति के लिये योजना तैयार कर आगे बढने के बारे में जानकारी दी। अपने व्यावसायिक अनुभव प्रतिभागियों से साझा करते हुए सिंघल ने कहा कि व्यवसायी को संतोषी नहीं अपितु महत्वाकांषी होना चाहिये। खुली परिचर्चा के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपनी औद्योगिक, व्यापारिक एवं प्रोफेशनल महत्वाकांषाओं को पूर्ण करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सेमिनार का संयोजन यूसीसीआई की एमएसएमई सब कमेटी की चेयरपर्सन  हसीना चक्कीवाला द्वारा किया गया। टाई उदयपुर के अध्यक्ष विनय राठी ने विचार रखें।