उदयपुर हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न
उदयपुर 20 सितंबर 2022। उदयपुर हेंडीक्राफ्ट एसोसिएशन संस्थान (पंजीकृत) के चुनाव निर्विरोध सम्प्पन हुए। जिनमे अध्यक्ष पद पर गजेंद्र कुमार भंसाली निर्विरोध चुने गए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम सोनी, मंत्री पद पर ईमदाद अली, सहमंत्री पद पर नरेन्द्र डांगी, कोषाध्यक्ष पद पर जयपाल दास वाधवानी तथा सह कोषाध्यक्ष पद पर अशोक चावला, परवेज अली और शकील मोहम्मद चुने गए।
इससे पूर्व 40 वर्ष पूर्व स्थापित उदयपुर हेण्डीक्राफ्ट एसोसिएशन संस्थान (पंजीकृत) की साधारण सभा की मीटिंग सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यों का प्रतिवेदन मंत्री ने पढ़ा एवं कोषाध्यक्ष ने गत वर्ष 2021-22 की लेखा पुस्तक पटल पर रख समुचित जानकारी दी।
नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा दो अन्य सदस्यों का सहवरण कार्यकारिणी करेगी। चुनाव कार्य पश्चात् आगामी कार्यक्रम का वार्षिक कैलेण्डर तैयार कर सपरिवार सामूहिक शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का निर्णय किया गया है।