×

स्वायत्त शासन मंत्री से जयपुर जाकर मिला लेकसिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल

उदयपुर पत्रकार प्लॉट प्रकरण

 

उदयपुर 10 जुलाई 2022 । उदयपुर में लंबे समय से लंबित पत्रकारों के प्लॉट आवंटन को लेकर लेकसिटी प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल स्वायत्त शासन मंत्री से मिला।

प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली के नेतृत्व में  प्रतिनिधि मंडल स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल मिलने जयपुर पहुँचा। यह मीटिंग मेला आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, वीरेंद्र वैष्णव के साथ में हुई। जिसमें मंत्री शांति धारीवाल से लंबित प्लॉट प्रकरण को लेकर चर्चा हुई। 

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने प्रमुख शासन सचिव से तुरंत बात करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए और इसमें जो भी समस्याएं आ रही है, उसके लिए नियमों में और सरलीकरण करने का भी आश्वासन दिया। प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल में कुलदीप सिंह गहलोत, अविनाश जगनावत, भगवान प्रजापत शामिल रहे।