×

उदयपुर वुमन चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सिलाई मशीन वितरित की

छात्राओं को उपयोग हेतु 2 सिलाई मशीन वितरित की

 

अध्यक्ष डॉ नीता मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित कर  छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की

उदयपुर वुमन चेमबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष डॉ नीता मेहता ने बताया कि चैम्बर ने 29 जनवरी 2022 को डॉ ममता धुपिया के नेतृत्व में रेसीडेंसी स्कूल स्थित एमजी कालेज गर्ल्स जनरल होस्टल की छात्राओं को उपयोग हेतु 2 सिलाई मशीन वितरित की 

इस अवसर पर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर एल्यूमिनी की सचिव डॉ सविता चाहर, सह सचिव डॉ शशि देपाल, एक्जीक्यूटिव डॉ स्नेहा बाबेल ने चेम्बर की महिला उद्यमियों डॉ नीता मेहता, रीता महाजन, डॉ ममता धुपिया, डॉ सीमा पारिख, मंजु बोरदिया, भावना कावड़िया, श्वेता चौधरी आदि का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया।

अध्यक्ष डॉ नीता मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित कर  छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।