×

59 घंटों में पूरी की उदयपुर से दीव 640 किलोमीटर साइकिल राइड

पेड़ बचाओ, पानी बचाओ, जंगल बचाओ के संदेष को लेकर निकली साईकिल यात्रा

 

उदयपुर 12 दिसम्बर। रोटरी के पानी पेड़ एवं जगंल बचाओं के उद्देश्य को लेकर शहर के साईकिलिस्ट मात्र ढाई दिन में 640 किमी की साईकिल मेराथन यात्रा पहली बार शहर मंे किसी ग्रुप ने उदयपुर से दीव का सफर साइकिल से किया। साइक्लोथेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि उदयपुर साइकलिंग क्लब  के सात साइक्लिस्टों नितेश टांक, रचित सिंघवी, आशीष चित्तौड़ा, अमरप्रीत सिंह, छगन माली, मुकेश शर्मा, जयेश रावत ने हिस्सा लिया।
 

पहले दिन 265 किलोमीटर अहमदाबाद तक साइकिल का सफर तय किया, वहां उनका स्वागत रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया, दूसरे दिन का सफर 245 अमरेली तक तय किया जो गांव के रास्तो से होके गया , तीसरे दिन दोपहर बाकी सफर तय कर दीव पहुंचे। सफर कच्चे रास्तों और  बदलते मौसम के कारण चुनौती पूर्ण रहा । सारे साइक्लिस्ट ने तेज साइकिल चला साहस और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया ।
 

साइक्लोथेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इन सभी साइकिलिस्ट को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 की ओर से साइकिल चैम्पियन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। यह अवॉर्ड रोटरी क्लब उदयपुर के एक समारोह में दिया जाएगा।  डॉ. कुमावत ने कहा कि उनके साहसी और वीरतापूर्ण कार्य व पर्यावरण संदेष के लिए सभी साइकिलिस्ट को यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। उदयपुर पहुंचने पर इनका स्वागत किया गया।