×

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 26 और 27 को नाथद्वारा में

देश विदेश से तीन सौ प्रतिनिधि पहुंचेंगे नाथद्वारा 

 

शोभायात्रा एवं वाटिका में गीत संगीत भजनों का कार्यक्रम होगा

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 26 और 27 को नाथद्वारा में, कांकरोली में साँस्कृतिक समावेश ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन नाथद्वारा में आहूत किया गया है। इस अवसर पर देश विदेश से तीन सौ प्रतिनिधि नाथद्वारा पहुंचेंगे। 

इस दौरान महिला समागम राष्ट्रीय परिषद बैठक आयोजित होगी। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 के अध्यक्ष के के शर्मा ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय परिषद में वर्ष 2022- 24 के लिये नव कार्यकारिणी का गठन एवं आने वाले समय में संगठन की दिशा पर प्रस्ताव ग्रहण किया जायेगा।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव एवं राधेश्याम सिखवाल ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन पुज्य श्री विशाल बाबा करेंगे और बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी तथा संरक्षक धर्मनारायण जोशी विधायक एवं चित्तौड़ सांसद सी पी जोशी पधारेंगे।

 इस अवसर पर संतजन, सांसद, विधायक, नव मनोनीत बोर्डो के पदाधिकारी उपस्थित होकर मार्गदर्शन करेंगे। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल , विक्की राष्ट्रीय महामंत्री कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि महिला स्वावलंबन, शिक्षा, युवा विकास, संगठन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। राजसमंद में प्रतिनिधियों के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहाँ शोभायात्रा एवं वाटिका में गीत संगीत भजनों का कार्यक्रम होगा।  यह जानकारी विप्र फाउण्डेशन जोन 1ए के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी ने दी।