विश्वकर्मा जयंती पर निकली शोभायात्रा

चारभुजा मंदिर विकास के लिए 61,111 रुपये की राशि भेंट

 
vishwakarma jayanti

उदयपुर, 14 फरवरी 2022 । आराध्य देव श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर सा्रेमवार को सुथार समाज बड़गाँव की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। बडगांव उपसरपंच मीनाक्षी सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हरवर्ष की भांति कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गांव के ठाकुर जी (चारभुजानाथ जी ) मंदिर  कर ध्वजा चढ़ाई गई जिसमे सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया। वर्तमान में ठाकुर जी के मंदिर का जीर्णाेद्धार व शिखर का कार्य भी प्रगति पर है जिसमे कुछ सहयोग करने हेतु बड़गाँव के सुथार समाज की महिला शक्ति व संगिनी ग्रुप द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 61,111 (इकसठ हज़ार एक सो ग्यारह) रु सहयोग राशि एकत्रित की उसे आज आराध्य देव श्री विश्वकर्मा जी के जन्म दिवस पर गाँव के मोटबिरो व गाँव के सरपंच संजय शर्मा को मंदिर निर्माण मैं सहयोग हेतु भेट की।

इस अवसर पर सुथार समाज के किशनलाल, भेरवलाल, गेहरीलाल, हेम प्रकाश, टीटू सुथार, सत्यनारायण, मुकुल, मनोज, पुष्पा, तुलसी, जया, मंजू, चंचल, ज्योति, नैना, आज़ाद, मधु,बेबी, ललिता,बृजबाला, विद्या, दुर्गा, सीमा, जया, निर्मला, पिंकी, सुनीता, मीरा, शांता, गीता, निशा, पार्वती, टीना, वंदना, मनोरमा, कमला, अंजू, मुन्ना, रिंकू सुथार सहित सैंकड़ो महिला, पुरुष समाजजन आदि उपस्थित हुए।