नौ माह से पांच साल तक के बच्चो को पिलाई जायेगी विटामिन ए की खुराक
30 मई तक चलने वाले इस अभियान में 9 माह से 5 साल तक के बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी
विटामिन ए की कमी से बच्चो पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग 30 अप्रैल से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। 30 मई तक चलने वाले इस अभियान में 9 माह से 5 साल तक के बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बच्चो में रतौंधी एवम् आखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु शरीर में विटामिन ए की पर्याप्त मात्रा का होना बहुत जरूरी है। इस हेतु विभाग द्वारा प्रति वर्ष 2 बार बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 12 माह तक के बच्चो को विटामिन ए की 1 एमएल खुराक एवम् 1 वर्ष से 5 साल तक के बच्चो को विटामिन ए की 2 एमएल खुराक पिलाई जाती है।
डॉ खराड़ी ने बताया की 30 अप्रैल से संचालित हो रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए आशा एवम् एएनएम द्वारा सर्वे कर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चो को चिन्हित कर ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर आगनबाड़ी केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी पीएचसी, सीएचसी एवम् राजकीय अस्पतालों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विटामिन ए की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा। यदि किसी बच्चे में कोविड 19 के लक्षण दिखाई देते है तो उसको विटामिन ए की खुराक नही पिलाई जायेगी।