वन्यजीव लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

68 वां वन्यजीव सप्ताह

 
wildlife

उदयपुर, 4 अक्टूबर। वन विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे 68वंे वन्यजीव सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में वन्य जीव लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
 

उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से कुल 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक उमेश बंसल, जगदीश विश्नोई, विकेत सिंह एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ मौजूद रहें। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अरुण सोनी ने क्विज प्रतियोगिता संचालन किया। क्विज प्रतियोगिता के पश्चात् प्रतिभागी विद्यार्थियों एव अन्य विभिन्न विद्यालयों से आये कुल 179 विद्यार्थियों ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में गोल्फ कार्ट से भ्रमण किया। वनपाल विनोद कुमार तंवर ने जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के वन्य प्राणियों एवं उनके महत्व के बारे में बताया व वनपाल कुलदीप चौबीसा ने विद्यार्थियों को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वन्यजीवों को देखकर रोमांच अनुभव किया और उनमें बहुत उत्साह दिखाई दिया। वन्यजीव सप्ताह के तहत बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं ईको ट्रेल भ्रमण का आयोजन मेवाड़ जैव विविधता पार्क अम्बेरी में होगा।