हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस जागरुकता सत्र आयोजित
मलेरिया रोग का खतरा किसे है, कैसे फैलता है, इसकी रोकथाम, लक्षण एवं जटिलताओं के बारे में अवगत कराया
हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता सत्र आयोजित हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत राजसमंद के दरीबा, उदयपुर के देबारी और अजमेंर की कायड इकाइयों के संचालन क्षेत्र के आस पास विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
इन सत्रों में मलेरिया से संबंधित रोग, प्रकार, लक्षण और बचाव के बारे में टीम द्वारा स्थानीय समुदाय को जानकारी देते हुए मलेरिया रोग का खतरा किसे है, कैसे फैलता है, इसकी रोकथाम, लक्षण एवं जटिलताओं के बारे में अवगत कराया गया।
ये सत्र दरीबा के बामनिया कला, सिंदेसरकला, माली खेड़ा, भेडा का खेड़ा ,सरवरिया खेड़ी, कायड केदेव नारायण मंदिर, शिव मंदिर , देबारी के झरनो की सराय, नलफला, नलफला एनएच, सुथारवाड़ा, मोतीखेड़ा गांवों में आयोजित किया गया जिनमें लगभग 500 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।