GMCH में विश्व मानसिक दिवस का हुआ आगाज़
4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक सप्ताह
मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोरोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक सप्ताह मनाया जाता है। इस कड़ी में गीतांजली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, उदयपुर के मनोचिकित्सा विभाग में आज दिनांक 4 अक्टूबर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जोकि पूरे सप्ताह भर प्रदर्शित की जाएगी, जिसका शुभारंभ गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया, इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, डॉ नरेन्द्र मोगरा, डीन डॉ डी.सी. कुमावत भी उपस्थित रहे|
मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ जितेंद्र जीनगर ने यह जानकारी दी कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह दिनांक 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य मनाया जाएगा जिसमें विभाग में विभिन्न गतिविधियां जैसे कि स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, पब्लिक रैली एवं इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रोफेसर डॉ मनु शर्मा ने मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी, इस दौरान डॉ धीरज गोया व डॉ अनिल कुमावत भी उपस्थित रहे।