×

योग प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का समापन 21 को 

समापन समारोह नगर निगम प्रांगण स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर होगा 

 

उदयपुर, 18 जून। भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास, आरोग्य भारती व एनएमओ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का समापन 21 जून को होगा। समापन समारोह 21 जून प्रातः 9 बजे नगर निगम प्रांगण स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर होगा। 

न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले इस समापन समारोह में प्रतिभागियों के समक्ष विभिन्न योगासनों का प्रत्यक्षीकरण किया जाएगा। प्रतिभागियों को कुर्सी पर बैठे-बैठे अनुलोम-विलोम तथा अन्य कुर्सी योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ, शिविर के दौरान योग चिकित्सा व मुद्रा योग चिकित्सा से लाभ प्राप्त कर रहे प्रतिभागी अपने अनुभव भी सभी के साथ साझा करेंगे। 

न्यास अध्यक्ष हेमेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि समापन समारोह में बांसवाड़ा के ईश्वरानंद ब्रह्मचारी उपाख्य उत्तम स्वामी महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत होंगे। योग शिक्षक श्रीवर्धन योग, प्राणायाम, योग चिकित्सा व मुद्रा चिकित्सा के सम्बंध में विशिष्ट जानकारी प्रदान करेंगे।उल्लेखनीय है कि 14 जून से हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल के सभागार में चल रहे योग प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर में प्रातःकालीन समय में दो तथा सायंकाल एक सत्र में प्रतिभागी योग प्रशिक्षण, योग चिकित्सा व मुद्रा चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं। अब तक कुल 80 लोगों ने योग एवं मुद्रा द्वारा चिकित्सा ली है एवं 56 लोग योग निद्रा का अभ्यास कर रहे हैं।