×

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान ने मनाया अपना 67 वां स्थापना दिवस

स्थापना दिवस समारोह के दौरान संस्थान में पिछले सप्ताह खेल-कूद और मनोरंजन प्रतियोगिताएं आयोजित

 

उदयपुर | क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 9 अक्टूबर को अपना 67 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रणय प्रभाकर ने इस अवसर पर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में सुरक्षित गाड़ी संचालन में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की भूमिका को सराहा। संस्थान की प्राचार्या मैत्रेयी चारण ने इस अवसर पर बताया कि " स्थापना दिवस समारोह के दौरान संस्थान में पिछले सप्ताह खेल-कूद और मनोरंजन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेल कर्मचारियों के साथ संस्थान परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और समापन समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया।" 

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन 9 अक्टूबर 1956 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति माननीय डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी ने किया था। भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे से आए रेल कर्मचारी यहां प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। वर्तमान में 800 से अधिक रेल कर्मचारी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह संस्थान भारतीय रेलवे में रेल कर्मचारियों के प्रशिक्षण में सदैव अग्रणी रहा है तथा यहां एशिया का सबसे बड़ा परिवहन मॉडल रूम भी स्थापित है।