×

ए. रहमान के सम्मान में मुशायरा

ए. रहमान की दो पुस्तकों “मन्टों अन्दर, बाहर और दरमियान” व कोरोना कालीन का पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरीजा व्यास द्वार मुशायरे में विमोचन किया गया

 

उदयपुर 17 फरवरी 2022। अन्जुमन तरक़्क़ी, उर्दू (हिन्द), की उदयपुर ब्रांच के 16 ओ.टी.सी. स्कीम कार्यालय सभागर में उर्दू भाषा के महान साहित्यकार, शायर, आलोचक व मज़मून निगार आलमी उर्दू ट्रस्ट दिल्ली के चेयरमैन ए. रहमान के सम्मान में एक मुशायरे का आयोजन हुआ। 

मुशायरे में डा. गिरिजा व्यास, आबिद अदीब, डा. प्रेम भण्डारी, डा. सरवत ख़ान, इक़बाल सागर, मुश्ताक चंचल, इस्हाक फ़ुर्क़त, इक़बाल हुसैन इक़बाल और आफरीन शब्बर ने अपने स्वरचित एवं चयनित कलाम सुनाकर कर मुख्य अतिथि ए. रहमान को मन्त्र मुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. गिरीजा व्यास ने एवं निज़ामत मुश्ताक चंचल ने की। डा. सरवत खान ने बाताया कि ए. रहमान के मज़मून राष्ट्रीय सहारा दैनिक दिल्ली व इन्क़लाब दैनिक दिल्ली के उर्दू अख़बारों में प्रकाशित होते रहते हैं। रहमान कई पुस्तकों के लेखक हैं। मन्टो व सर सैयद पर 25 वॉल्यूम के लेखक व प्रकाशक हैं। वह अपनी किताबें विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में निःशुल्क वितरित करते हैं। 

ए. रहमान की दो पुस्तकों “मन्टों अन्दर, बाहर और दरमियान” व कोरोना कालीन का पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरीजा व्यास द्वार मुशायरे में विमोचन किया गया।