एक नई पहल और डॉ अगवानी सम्मानित
उदयपुर। अखिल भारतीय रंगरेज समाज कोटा और कालीरमन फॉउण्डेशन, हरियाणा ने लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी को कोरोना महामारी में सामाजिक कार्य कोई भूखा नहीं सोयें और सभी स्वस्थ रहे अभियान के तहत ऑन लाइन कोरोना योद्धा अवार्ड् से सम्मानित किया गया।
डॉ.अगवानी ने बताया कि 23 मार्च से लागू हुए लॉक डाउन से लेकर आज तक जरूरतमंदो को खाने के पैकेट्स, खाद्य सामग्री, मास्क, चाय और सैनीटाईज़र उदयपुर, मावली, कपासन, महुवाड़ा आदि शहरों में बांट चुकी है और सोसाइटी की टीम लगातार कार्य कर रही है।
डॉ अगवानी ने बताया कि रमजान माह में सभी समुदाय के 300 जरुरतमंदों को 20वें रोजे के बाद खाद्य सामग्री घर-घर जाकर वितरीत की जायेगी। उन्होंने आमजन को आव्हान किया कि वे रमजान माह में जकात, फितरा और इमदाद देने हेतु आगे आना चाहिये।
खाद्य सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जायगा। इस अवसर पर उन्होंने सोसायटी की ओर से उन सभी दानदाता का शुक्रिया अदा किया जिनका इस मौके पर भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दिये जाने पर सोसाइटी की ओर से आगामी 28 जून को प्रस्तावित सर्व समाज -सर्व धर्म सामूहिक शादी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्य में सोसाइटी के कोरोना योद्धा हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, मौलाना आस मोहम्मद, मुस्तफा रजा, सलीम रजा, हाजी सलीम अगवानी, जहूर खान, शहनाज कपासन, फरजाना मावली, मोहम्मद शाहिद, अल्ताफ हुसैन, उजमा शरीफ, छोटू खान, शाहिद खान, शोएब खान पूरी मेहनत के साथ सहयोग दे रहे है।