{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सभी पेंशनर्स को आधार व पेन अपडेट करवाना अनिवार्य

नजदीकी सेवा केन्द्र व ई-मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है

 

उदयपुर 22 जनवरी 2025। उदयपुर जिले के सभी पेंशनर्स को आईएफपीएमएस पेंशन पोर्टल पर पीपीओ नम्बर एवं बैंक खाते के अन्तिम चार अंक से लॉगिन कर आधार नम्बर एवं आयकर स्थाई खाता संख्या को अपडेट करने को कहा गया है। अपडेट के अभाव में आगामी माहों में पेन्शन राशि में से नियमानुसार आयकर की स्त्रोत पर कटौती की जाएगी।

कोषाधिकारी (ग्रामीण) ने बताया कि पेंशन का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट होना चाहिये, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड इनकम टेक्स की वेबसाईट पर आपस में लिंक होना चाहिये एवं पेन कार्ड एक्टिव होना चाहिये। इनमें से किसी भी प्रकार की कमी होने पर नजदीकी सेवा केन्द्र व ई-मित्र से सम्पर्क किया जा कर करवा सकते है।

उल्लेखनीय है कि कोषालय उदयपुर ग्रामीण के 714 पेन्शनर्स का पेन कार्ड एवं आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट नही है। 45 पेन्शनर्स का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आपस में लिंक नही है। 706 पेन्शनर्स का पेन कार्ड एक्टिव नहीं है। जिन पेंशनर्स ने अभी तक जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये है वे 31 जनवरी तक जीवित प्रभाग प्रस्तुत कर सकते है।