स्वच्छ झील- स्वच्छ उदयपुर के तहत एबीवीपी ने किया पिछोला किनारे श्रमदान
झीलों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई
उदयपुर 6 जून 2023। आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर महानगर के SFD आयाम के तहत "स्वच्छ झील-स्वच्छ उदयपुर" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कर्यक्रम मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर महानगर, माधव नगर के नगर मंत्री दिपेश चौहान ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFD (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) आयाम जो की 365 दिन विद्यार्थियो द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवम उनके संरक्षण के लिए कार्य करने वाला आयाम है उसके तहत माधव नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ झील स्वच्छ उदयपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माधव नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछोला झील के किनारे श्रमदान किया गया व लोगो से झीलों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उदयपुर के महानगर सह मंत्री अभिषेक मेहता, महानगर कार्यालय मंत्री पियूष जोशी, फालांश शर्मा, मिलन नागदा, तनिष्क सेन, गर्व, शेखर सिंघल, देवेन्द्र पालीवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।