एबीवीपी ने कार्यवाह कुलपति डॉ आनंद पालीवाल को दिया ज्ञापन
उदयपुर 7 जून 2019। एबीवीपी ने मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कार्यवाह कुलपति डॉ आनंद पालीवाल को कॉपियां गलत जांचने के कारण बीकॉम के फर्स्ट ईयर और सेकंड इयर के छात्रों के परिणाम पर असर पड़ने पर ज्ञापन दिया गया।
उदयपुर 7 जून 2019। एबीवीपी ने मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कार्यवाह कुलपति डॉ आनंद पालीवाल को कॉपियां गलत जांचने के कारण बीकॉम के फर्स्ट ईयर और सेकंड इयर के छात्रों के परिणाम पर असर पड़ने पर ज्ञापन दिया गया।
एबीवीपी के महानगर मंत्री सोहन डांगी ने बताया की बीकॉम फर्स्ट ईयर व बीकॉम सेकंड ईयर की परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां आई है अधिकांश छात्रों को फेल किया गया है कहीं ना कहीं इसमें सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासन की भारी भूल हुई है। प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए परीक्षा परिणाम को तुरंत अपनी साइट्स से हटा दिया और जल्दी नए स्तर पर जांच करके वापस परिणाम घोषित करेंगे उस पर डॉ आनंद पालीवाल ने छात्रों को आश्वासन दिया जिस भी अध्यापक ने गलत कोपिया चेक की होगी उस पर तुरंत कार्रवाई होगी उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
ज्ञापन में विश्विद्यालय में रेविलेशन फॉर्म को 50% तक बढ़ाने की मांग की और 10% जो फीस बढ़ाने की बात सामने आई है उस पर अपना विरोध दर्ज करते हुए प्रशासन से आह्वान किया की अगर उन्होंने फीस बढ़ाई तो विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करेंगे और फिर कोई हानि होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी मोहनलाल सुखाड़िया विवि प्रशासन की रहेगी।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur 
ज्ञापन के दोरान प्रान्त विश्वविद्यालय संयोजक गाजेन्द्र सिंह राणा, केंद्रीय महासचिव पदम सिंह देवड़ा, मोहित शर्मा, डिम्पल भावसार, हिमानी पालीवाल, वेदांग अग्रवाल, लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ईश्वर अहिर, गौरव जैन, अविनाश कुमावत, महिपाल सिंह, राजकुमार माली, दिनेश डांगी, गजेंद्र त्रिवेदी आदि मौजूद थे।