×

धर्म परिवर्तन मामले में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

उदयपुर 2 जून 2023। शहर के अंबामाता इलाके में दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि देश भर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और उदयपुर में ऐसी घटना हुई है जिससे कि उदयपुर की लड़कियों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी होगी। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ऐसे में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी की मांग की है साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में भी स्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग की है जिससे की लड़कियां सुरक्षित रह सकें।