तप, त्याग व सामयिक के साथ मनाया आचार्य डाॅ. शिवमुनि का जन्मदिन
श्रमण संघीय आचार्यसम्राट डाॅ. शिवमुनि के 79 वें जन्मदिन
Sep 18, 2020, 20:28 IST
उदयपुर 18 सितंबर 2020। श्रमण संघीय आचार्यसम्राट डाॅ. शिवमुनि के 79 वें जन्मदिन को आज श्री जैनाचार्य देेवेन्द्र महिला मण्डल की महिलाओं ने तप, त्याग व सामयिक के साथ मनाया।
महामंत्री ममता रांका ने बताया कि इस अवसर पर आचार्यश्री के जीवन से संबंधित वर्चुअल प्रश्नोत्तरी भी रखी गई। जिसमें रेखा चोर्डिया, इन्द्रा चोर्डिया, कल्पना वागरेचा, पंकज मट्ठा, मंजू बापना, प्रेमलता करणपुरिया, पायल डूंगरवाल सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया।