”एक्शन उदयपुर”: विद्यालयी छात्रों में दिखा विशेष उत्साह
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग से उदयपुर शहर को खुबसुरत बनाने हेतु चलाए जा रहे ''एक्शन उदयपुर'' कार्यक्रम के कार्यों की जानकारी पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन द्वारा टीम विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई, इससे लगभग 1200 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग से उदयपुर शहर को खुबसुरत बनाने हेतु चलाए जा रहे ”एक्शन उदयपुर” कार्यक्रम के कार्यों की जानकारी पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन द्वारा टीम विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई, इससे लगभग 1200 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि ”एक्शन उदयपुर” टीम द्वारा सज्जनगढ रानी रोड क्षेत्र स्थित सेंट मेथ्यु सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं सुभाष चौराहा (मल्लातलाई रोड) ज्योति शिशु निकेतन सैकण्डरी स्कूल व सज्जनगढ रोड स्थित जागृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को उदयपुर को स्वच्छ, सुन्दर हरा-भरा बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। प्रजेन्टेशन कार्यक्रम के तहत जन सहभागिता के द्वारा हो चुके सार्वजनिक कार्यों की फोटो स्लाईड्स को दर्शाया गया।
आमजन द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थल को खूबसूरत बनाने हेतु व्यक्तिश: या संगठन द्वारा प्रशासन के सहयोग से कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है। इस हेतु जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मुख्य आयोजना अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।