×

प्रशासन ने किया खेरवाड़ावासियों से कोरोना जांच का आह्वान

24 दुकानदारों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को सेंपल देने के निर्देश

 
प्रशासन ने इन दुकानदारों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों से आवश्यक रूप से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।

उदयपुर, 14 अगस्त 2020 । जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र मे एक साथ अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षार्थ विशेष अपील की है। यहां मिले कोरोना संक्रमितों में खेरवाड़ा कस्बे के 24 दुकान/प्रतिष्ठान पर कार्यरत व्यक्ति शामिल है। प्रशासन ने इन दुकानदारों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों से आवश्यक रूप से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों में खेरवाड़ा क्षेत्र के विनायक मेडिकल स्टोर, बालाजी फैशन केयर, टांक कलेक्शन, राजहसं ज्वैलर्स, विजय लक्ष्मी किराणा स्टोर, बंशीलाल मेहता एण्ड कंपनी मेडिकल स्टोर, वैभव मोबाइल शोप, हंसमुख मेटल, कैलाश किराणा स्टोर, ओम कलेक्शन एवं श्रृंगार, रोहित इंटरप्राइजेज, मुकेश किराणा स्टोर, पटेल शिवलाल रतनजी किराणा स्टोर, नितिन किराणा स्टोर (छाणी), बाबाजी दूध डेयरी, मुस्कान मोबाइल शॉप, हमजोली रेडिमेड, नाथूलाल झमकलाल, मुकेश अग्रवाल बैटरी वाला, गौरव मोबाइल शॉप, गौरव गारमेंट, दिनेश कलाल एण्ड कन्ट्रोल, मारूति ट्रेडिंग कंपनी व मानस मेडिकल स्टोर शामिल है।