हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
कलेक्टर ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए माकूल बंदोबस्त करने के निर्देश
उदयपुर 8 अप्रैल 2025। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और जिले में चल रही हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक लेते हुए आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यालयों में छाया, पीने के पानी और ठंडक के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन लू की चपेट में आने से बच सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि समाचार पत्रों एवं विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिए मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान का नियमित अवलोकन करते रहें, और डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं। सीधी धूप से बचाव हेतु आवश्यकतानुसार एसेसरीज उपयोग की जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और हीट वेव से बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जाए।
कलेक्टर ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी और सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर अधीनस्थ कर्मचारियों को हीट वेव से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करें। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।