{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जैन प्रतिभाओं का अलंकरण 26 को

श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामुहिक विवाव समारोह समिति के संयुक्तत्वावधान में आयोजित होने वाले सकल जैन समाज की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का अंलकरण समारोह स्थानीय भूपालपुरा ग्

 

श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामुहिक विवाव समारोह समिति के संयुक्तत्वावधान में आयोजित होने वाले सकल जैन समाज की उल्लेखनीय प्रतिभाओं का अंलकरण समारोह स्थानीय भूपालपुरा ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा।

श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 26 जनवरी को सकल जैन समाज के अलंकरण 2015 में भीलवाडा चैप्टर के जीतो चयरमैन महावीर चौधरी को समाज भूषण, वाटी उदयपुर निवासी मुम्बई प्रवासी नरेश सुन्दरलाल एकलिंग लोढा को समाज गौरव, युवा उद्यमी अनीष धीेंग को युवा गौरव और युवा उद्यमी आत्मप्रकाश जैन को युवा रत्न अंलकरण से नवाजा जायेगा।

संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कोठारी एवं समारोह के संयोजक श्याम नागौरी ने संयुक्त रूप से बताया कि अलंकरण समारोह के आर्शीवचन प्रदाता राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य अतिथि जीतो के राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश छत्तीसगढ के जोन चैयरमैन राजेन्द्र बर्डिया, समारोह के प्रेरणा पाथेय आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक मुकेश मोदी अध्यक्षता, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रिय अध्यक्ष सलिल लोढा करेगें । समारोह का आगाज समाज भूषण किरणमल सावनसुखा द्वारा ध्वजा रोहण से किया जायेगा।

समारोह की सम्मानीय अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगें।