{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कामकाजी महिलाओं के लिये खुला प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज गायरियावास में एक प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र खोला है। जहाँ पर घरों में काम करने वाली करीब 50 कामकाजी महिलायें इस प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में पढ़ाई कर शिक्षा अर्जित कर सकेगी। क्लब ने इन महिलाओं को शिक्षित करने के लिये एक शिक्षिका की व्यवस्था की है। जिसका खर्च इनरव्हील क्लब वहन करेगी।

 

इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज गायरियावास में एक प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र खोला है। जहाँ पर घरों में काम करने वाली करीब 50 कामकाजी महिलायें इस प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में पढ़ाई कर शिक्षा अर्जित कर सकेगी।

क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि इन महिलाओं को अध्ययन के दौरान रबर, पेन्सिल, शाॅपनर, काॅपी, एक बोर्ड व डस्टर उपलब्ध कराया गया। क्लब ने इन महिलाओं को शिक्षित करने के लिये एक शिक्षिका की व्यवस्था की है। जिसका खर्च इनरव्हील क्लब वहन करेगी।

इस अवसर पर तलेसरा ने महिलाओं का शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। इस अवसर पर रीटा बापना, रीटा महाजन, सचिव देविका सिंघवी, आशा कुणावत, नीना मारू उपस्थित थे।