×

जिंक द्वारा उन्नत बकरी पालन का प्रशिक्षण

 

हिन्दुस्तान जिंक, जावर माइन्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम और बीआईएसएलडी के सहयोग से ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत जावर क्लस्टर के टी.डी गाॅव में उन्नत नस्ल बकरी पालन प्रषिक्षण आयोजित हुआ। इस प्रषिक्षण में जावर, टी.डी, रवा व अमरपुरा के कुल  55 पुरूष तथा महिला बकरी पालकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में बीआईएसएलडी के डाॅं संतोष बंसल ने बकरी पालन एवं सिरोही बीजु बकरों के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्नत बकरी पालन बीजू बकरों की उचित देखभाल एंव समय पर कृमिनाषक दवा पिलाना, टीकाकरण करवाना, होने वाले रोग, उपचार एंव बायफ संस्था द्वारा बकरीयों में किए जाने वाली कृत्रिम गर्भाधान के बारे में अवगत कराया। 

बायफ संस्था के केन्द्राधिकारी  कपिल र्मोदिया ने उन्नत नस्ल बकरी पालन एंव सिरोही बीजु बकरों से होने वाले लाभ की जानकारी दी। जावर माइन्स के सीएसआर हेड आनंद चक्रवर्ती तथा सुश्री नरूति सांधवी ने बकरी पालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में  समाधान परीयोजना के समस्त कर्मचारी तथा सी.एस.आर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।