दिल्ली के बाद अब राजस्थान में किसान आंदोलन, जयपुर दिल्ली हाइवे जाम की चेतावनी
3 दिसंबर को दो घंटे होगा जाम
Updated: Dec 1, 2020, 20:01 IST
विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किया जाएगा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब किसान आंदोलन की आंच राजस्थान भी पहुंच गई है।देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति राजस्थान की ओर से 3 दिसंबर को पूरे प्रदेश में तहसील-जिला स्तर पर दिन में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बंद रख कर चक्का जाम किया जाएगा।
दिल्ली जयपुर हाईवे को चेतावनी दी गई है। वहीं किसान आंदोलन के कारण दिल्ली के सभी हाइवे बंद है केवल जयपुर-दिल्ली हाइवे खुला है। इस हाइवे को भी बंद करने का विचार किया जा रहा है।