एग्रीटेक एक्सपो कृषि मेला 14 से
आगामी 14 से 17 फरवरी तक श्री बोहरा गणेश संस्थान के बैनर तले एग्रीटेक एक्सपो अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन बी.एन कॉलेज ग्राउंड में होगा। इस मेले में किसानों को नवीनतम तकनीकी एवं कृषि के आधुनिक आयामों से अवगत कराया जाएगा।
आगामी 14 से 17 फरवरी तक श्री बोहरा गणेश संस्थान के बैनर तले एग्रीटेक एक्सपो अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन बी.एन कॉलेज ग्राउंड में होगा। इस मेले में किसानों को नवीनतम तकनीकी एवं कृषि के आधुनिक आयामों से अवगत कराया जाएगा।
श्री बोहरा गणेश संस्थान के अध्यक्ष लोकेश जोशी ने बताया की यह छठा अन्तर्राष्ट्रीय मेला उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस मेले द्वारा किसानों को ट्रेक्टर, बीज, खाद्द एवं कीटनाशक, कृषि संयत्र ग्रामीण विकास, जैविक खेती एवं बागवानी, ग्रीन हाऊस, पशु एवं मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, राज्य सरकारी विभाग, और बैंकिंग व फसल बिमा की जानकारियाँ दी जाएंगी।
जोशी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में किसानों की सहायता के लिए भारत में उपलब्ध संसाधनो जैसे ट्रेक्टर, बीज, खाद्द एवं कीटनाशक, पम्प, बोरवेल आदि की जानी मानी कम्पनीयाँ इस मेले में हिस्सा लेंगी।
इस मेले में देश के कई कृषि वैज्ञानिक किसानों को सेमिनार के जरिए कृषि सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। इस मेले के लिए संस्थान ने पुरे प्रदेश के 1550 गांवों के सरपंच व ग्रामीणों को निमन्त्रण दिया है।