×

अक्षयपात्र फाउंडेशन ने राशन किट का वितरण किया

रेबारियों का गुड़ा और अम्बेरी पँचायत के प्रतापपुरा में किया वितरण

 

गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुचाने के उद्देश्य से संचालित हो रही अक्षयपात्र फाउंडेशन इस दिशा में लगातार कार्य कर रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार को फॉउंडेशन की और से बड़गाँव पँचायत समिति के रेबारियों का गुड़ा और अम्बेरी पँचायत के प्रतापपुरा में राशन किट का वितरण किया गया । 

इस मौके पर दोनो ही ग्राम पंचायतो में करीब 130 राशन किट का वितरण किया गया । किट में एक परिवार के लिए आटा,दाल,शक्कर,तेल और नमक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।  

किट वितरण के मौके पर बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, पँचायत समिति सदस्य हीरालाल डाँगी, रेबारियों का गुड़ा सरपंच नारायण लाल गमेती, उपसरपंच गोविंदराम रेबारी, अक्षयपात्र फाउंडेशन के प्रबंधक पल्लव लोधा, अधिकारी अभिनव सेन, वितरण अधिकारी अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे । 

गौरतलब है की अक्षयपात्र फाउंडेशन अब तक गरीब एव जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 20 हजार से अधिक राशन किट वितरित कर चुका है। इस मौके पर बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने फाउंडेशन के अधिकारियो का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।