सभी लम्बित मामलों का शीघ्र निस्तारण हो – अति. जिला कलक्टर
अति. जिला कलक्टर मो. यासीन पठान ने सभी विभागों के अधिकारियों को लम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
अति. जिला कलक्टर मो. यासीन पठान ने सभी विभागों के अधिकारियों को लम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की पाक्षिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुगम के पुराने मामले व यूआईटी में जनसुनवाई के सभी मामलें तथा मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से संबंधित लम्बित मामलों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाये। उन्होंन सर्वाजनिक स्थानों पर धूम्रपान व गुटखा बिक्री पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
विशेष सफाई अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी अस्पतालों के प्रांगण से मलबा एवं गंदगी हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, पशुपालन व पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने पूरे जिले में पानी की लीकेज व हैण्डपम्प रिपेयरिंग के कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्र व मिनी बैंक क्रियाशील हो इसका ध्यान रखा जाये व उसकी फोटोग्राफी कर रिपोर्ट तत्काल जिला कलक्टर को सौंपी जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए मुख्यालय न छोडने के लिए कहा। मनरेगा व बीपीएल पुत्री विवाह योजना के बजट संबंधी व अन्य जानकारी उन्होंने संबंधित विभागों से मांगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एन.बैरवा, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।