×

अस्पतालों के साथ अब स्कूल-कॉलेज में भी बनेगें COVID वैक्सीन भण्डार

वैक्सीन भंडार के लिए अस्पतालों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भवनों को चिन्हित किया जाए

 

कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में की गई शुरुआती तैयारी के चलते प्रदेश मॉडल राज्य बना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार 21 दिसंबर को कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र की ओर से जारी आदेशों के अनुसार वैक्सीन भंडार के लिए अस्पतालों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भवनों को चिन्हित किया जाए।

गहलोत ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर तक बेहतरीन प्रबंध करने के निर्देश दिए। वैक्सीन की उपलब्धता और कीमत को ले कर भी चर्चा की गयी। गहलोत ने बताया कि कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान में की गई शुरुआती तैयारी के चलते प्रदेश मॉडल राज्य बना है।  उन्होंने कोरोना वायरस के सामने आए नए स्ट्रेन पर चिंता जताई।