×

आमिल अली भारतीय कैम्प के प्रशिक्षण के चयन ट्रायल मे चयनित

उदयपुर 3 अगस्त 2019, उदयपुर के बॉक्सर आमिल का अली नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में भारतीय जूनियर मुक्केबाज़ी टीम में चयनित किया गया। आज से रोहतक के नेशनल बॉक्सिंग अकादमी मे शुरू हो रही भारतीय जूनियर मुक्केबाज़ी टीम के लिए शुरू होने वाले शिविर के लिए चयन ट्रायल के लिए उदयपुर के आमिल अली का चयन किया गया है।

 

उदयपुर 3 अगस्त 2019, उदयपुर के बॉक्सर आमिल का अली नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में भारतीय जूनियर मुक्केबाज़ी टीम में चयनित किया गया। आज से रोहतक के नेशनल बॉक्सिंग अकादमी मे शुरू हो रही भारतीय जूनियर मुक्केबाज़ी टीम के लिए शुरू होने वाले शिविर के लिए चयन ट्रायल के लिए उदयपुर के आमिल अली का चयन किया गया है।

राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि आमिल अली 46 किलो भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। आमिल राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। राजस्थान से मात्र दो मुक्केबाजों का चयन किया गया है,जिसमें आमिल शामिल है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें