×

आशा अध्यक्ष एवं सुनीता महामंत्री बनी

सुप्रकाश ज्योति मंच महिला शाखा

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2020 । सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा में आयोजित बैठक में सुप्रकाश ज्योति मंच की महिला शाखा की अध्यक्ष के रूप में आशा कंठालिया एवं महामंत्री के रूप में सुनीता पाडलिया चुनी गयी।

सुप्रकाश ज्योति मंच के पूर्व महामंत्री दिनेश लुण्डिया ने बताया कि महिला शाखा की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष ललिता कोठारी, मंत्री ललिता मालवी, सांस्कृतिक मंत्री अल्पना कोठारी, चौका मंत्री निर्मला विदावत को मनोनीत किया गया।