×

उदयपुर के अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने मौत के खाने पर लगाई पाबंदी

इन पर गरीब, यतीम व मिस्कीनो का हक़ है

 

उदयपुर 9 जून 2023। शहर के अन्जुमन तालीमुल इस्लाम की रविवार को हुई बैठक में अहम् फैसला लिया गया। जहां औलमा ए किराम, मुहल्ले के सदर, सेक्रेटरी व अन्जुमन कमेटी की मीटिंग में आपसी राय से यह तय हुआ की उदयपुर में मय्यत (मौत) का खाना गैर हक़दार पर आम तरीके से बंद रहेगा। 

उनका मानना है की मौत (मय्यत) के खाने पर गरीब, यतीम व मिस्कीनो का हक़ है तो उनको खिलाया जाये या मय्यत के खाने के पैसों को सवाब ऐ जरिया के तौर पर मस्जिदों या मदरसे में भी दिया जा सकता है। 

अंजुमन कमेटी ने कौम के सभी लोगों से दरख्वास्त करती है की मौत (मय्यत) के किसी भी खाने जैसे चौथी, दसवां, बीसवां या चेहलुम के बड़े खाने जो दावत देकर किये जाते है। उन पर पुरी तरह से रोक है। वहीँ सभी लोगो को गैर शरई काम व फिजूलखर्ची खर्ची से बचने की हिदायत भी दी गई।