×

गुलाब बाग स्थित इमली वाले बाबा का सालाना उर्स शुरू हुआ

शनिवार को परचम कुशाई कि रस्म के साथ शुरू

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2023। गुलाब बाग स्थित दरगाह हज़रत शाह सय्यद अब्दुल शकूर साबिर अली चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह, इमली वाले बाबा का सालाना 290वा उर्स शनिवार को परचम कुशाई कि रस्म के साथ शुरू हुआ।

दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक शाह ने बताया कि इमली वाले बाबा साहब का पांच रोजा उर्स मुबारक में शनिवार दोपहर जौहर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी कि गई और असर की नमाज के बाद परचम कुशाई कि रस्म अदा कि गई ।

मगरिब की नमाज के बाद महफिले मिलाद होगी। इसी तरह इस पाँच रोजा उर्स मुबारक में महफिले मिलाद, नात, और तकरीर होगी।

उर्स प्रोग्राम:

24 जुमादिल अव्वल 1445 हिजरी 9 दिसम्बर 2023, बरोज़ शनिवार कुरआन ख़्वानी : बाद नमाज़े ज़ोहर, झण्डे की रस्म- बाद नमाज़े असर

25 जुमादिल अव्वल 1445 हिजरी 10 दिसम्बर 2023, बरोज़ रविवार महफिले मिलाद व तक़रीर मक़ामी औलामा ए किराम : बाद नमाज़े मग़रीब

26 जुमादिल अव्वल 1445 हिजरी, 11 दिसम्बर 2023, बरोज़ सोमवार जूलस चादर शरीफ खांजीपीर खड़क जी का चौक से दरगाह शरीफ, महफिले समां  बाद नमाज़े ईशा 

27 जुमादिल अव्वल 1445 हिजरी, 12 दिसम्बर 2023, बरोज़ मंगलवार बाद नमाज़े ज़ोहर जूलस चादर शरीफ फारूके आज़म कॉलोनी व अन्जुमन चौक से दरगाह शरीफ, महफिले सिमां  बाद नमाज़े ईशा

28 जुमादिल अव्वल 1445 हिजरी, 13 दिसम्बर 2023, बरोज़ बुधवार बाद नमाज़े असर : कुल की फातेहा व गुलपोशी व सलातो सलाम।