महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मोतीमगरी स्कीम क्षेत्र के लिए तहसीलदार (बड़गांव) फूलाराम सोलंकी एवं सूरजपोल, हाथीपोल, घण्टाघर, धानमण्डी व अम्बामाता क्षेत्र के लिए गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। श्री सोलंकी के साथ वृत्ताधिकारी (प
महाराणा प्रताप जयंती पर शहर में आयोजित विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मोतीमगरी स्कीम क्षेत्र के लिए तहसीलदार (बड़गांव) फूलाराम सोलंकी एवं सूरजपोल, हाथीपोल, घण्टाघर, धानमण्डी व अम्बामाता क्षेत्र के लिए गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। श्री सोलंकी के साथ वृत्ताधिकारी (पूर्व) एवं श्री गुप्ता के साथ वृत्ताधिकारी (पश्चिम) कानून व्यवस्था का दायित्व देखेंगे।