अरावली द्वारा विश्व विकलांगता दिवस का आयोजन
आज विश्व विकलांगता दिवस का दिन अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर की टीम ने संजीवनी विकलांग छात्रावास हिरण मगरी, सेक्टर-5, के छात्रों के साथ मनाया।
आज विश्व विकलांगता दिवस का दिन अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर की टीम ने संजीवनी विकलांग छात्रावास हिरण मगरी, सेक्टर-5, के छात्रों के साथ मनाया।
इस दिवस पर अरावली के ज्ञान सिंह सुजावत, शंकर लाल सुथार व छात्रों की टीम ने संजीवनी के छात्रों की जरूरतों को समझा, उनके अध्ययन का मार्गदर्शन किया, साथ ही इस ओर प्रयास किया कि ये छात्र समाज की मुख्यधारा से पीछे नहीं रह पाए। अरावली इन्स्टीट्यूट उदयपुर के श्रेष्ठ तकनीकी संस्थान होने के साथ समय-समय पर सामाजिक वेलफेयर के कार्य भी आयोजित करता रहता है।
इसी श्रृंखला में अरावली ने छात्रावास के विकलांग छात्रों की संवेदनाओं को छूने की कोशिश की। संस्थान के निदेशक हेमन्त धाभाई के अनुसार छात्रों के लिए आज के भोजन की व्यवस्था भी अरावली संस्थान की ओर से की गई।