15 साल बाद उदयपुर में होगी सैनिक भर्ती रैली
15 साल के लंबे अंतराल के बाद उदयपुर जिला मुख्यालय पर सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 24 अप्रैल से 4 मई के बीच किया जाएगा। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर रैली की भर्ती हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
15 साल के लंबे अंतराल के बाद उदयपुर जिला मुख्यालय पर सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 24 अप्रैल से 4 मई के बीच किया जाएगा। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर रैली की भर्ती हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
जोधपुर से आए रैली के प्रभारी अधिकारी कर्नल सेठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गुमानसिंह सहित यूआईटी नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने यूआईटी को खेल गांव में होने वाली भर्ती को लेकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सफाई पानी एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जाएगी। भर्ती स्थल पर चिकित्सा सुविधा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए। रैली में 30 से 40 हज़ार अभ्यर्थियों के आने की संभावना है।
यह रैली उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ जोधपुर पाली जालौर सिरोही जैसलमेर और बाड़मेर के अभ्यर्थियों हेतु आयोजित की जा रही है।15 साल के बाद होने वाली इस भर्ती रैली की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते जाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।