×

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने किया मधुमती विशेषांक का लोकार्पण

 कोरोना महामारी के चलते अकादमी की पत्रिका मधुमती के ‘गांधी आज’ विशेषांक का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया

 
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की मासिक पत्रिका मधुमती का (गांधी आज) विशेषांक का लोकार्पण

उदयपुर, 1 अक्टूबर 2020। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की मासिक पत्रिका मधुमती का (गांधी आज) विशेषांक का लोकार्पण गुरुवार को राजस्थान के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने वीसी के जरिए किया।

अकादमी सचिव बसन्त सिंह सोलंकी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अकादमी की पत्रिका मधुमती के ‘गांधी आज’ विशेषांक का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। 

इस अवसर पर इण्डियन सोसायटी ऑफ गांधीयन स्टडीज की अध्यक्ष डॉ. शीला रॉय, पूर्व महाअधिवक्ता राजस्थान जी.एस.बापना, पद्मश्री अलंकृत प्रमुख गांधीवादी विचारक प्रो. रामजी सिंह तथा डॉ. एस.एन. सुब्बाराव ने गांधी दर्शन एवं उनकी प्रासंगिता, सिद्धांत पर अपने विचार व्यक्त किए। 

सचिव सुश्री मुग्धा सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद महात्मा गांधी दर्शन समिति के प्रदेश प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने दिया। मधुमती संपादक डॉं. ब्रजरतन जोशी सहित अन्य गांधीवादी विचारकों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर स्थित कार्यालय में डॉ. कुन्दन माली, डॉ. ज्योतिपुंज एवं खुर्शीद एहमद शेख आदि साहित्यकार उपस्थित रहे।