{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लेकसिटी के अरूण कटारिया बने शतरंज चैम्पियन

जयपुर मे हुई ए.आर.सी.ए. द्वारा चैस पैरेंटस एसोसिएषन के तत्वावधान मे सम्पन हुई ए.आर.सी.ए. अण्डर 13 शतरंज बालक वर्ग में लेकसिटी के सेन्ट एन्थोनी के अरूण

 

जयपुर मे हुई ए.आर.सी.ए. द्वारा चैस पैरेंटस एसोसिएषन के तत्वावधान मे सम्पन हुई ए.आर.सी.ए. अण्डर 13 शतरंज बालक वर्ग में लेकसिटी के सेन्ट एन्थोनी के अरूण कटारिया ने 7 चक्रो 7 अंक बनाकर विजेता बने।इस प्रतियोगिता मे राज्य भर से 200 खिलाडि़यों षिरकत की थी। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि बालक वर्ग मे अरूण कटारिया ने षिवम गर्ग को हराकर खिताब अपने नाम किया।

सेन्ट मेरिज़ के चिन्मय जैन, एम.डी.एस. के उद्वलक्ष्य रैना, सेन्ट एन्थोनी के तन्मय नलवाया, एम.एम.पी.एस. के प्रखर माहेष्वरी क्रमषः चौथे, आठवे, नवे व पच्चीस्वे स्थान पर रहे। इसी तरह अण्डर 13 बालिका वर्ग में सेन्ट एन्थोनी की अक्षी छत्वानी, लविषा जैन, रूचिता मेनारिया, हितांषी, खुषी मेनारिया, व एम.डी.एस. की मनस्वी राजावत क्रमषः नवे, दसवे, इक्कीसवे, बाईसवे, चौबीसवे व पच्चीसवे स्थान पर रहे।