{"vars":{"id": "74416:2859"}}

एटीएम तोडने का प्रयास विफल

शहर के सेक्टर 11 स्थित इण्डिन आयल डिपो के समाने पंजाब नेशनल बैक के एटीएम मे बीती रात चोरो ने सीसीटीवी के तार तोडकर चोरी करने  की कोशिश की । चोरो के द्वारा ए.टी.एम के एक ताले को तोड दिया गया लेकिन एटीएम के सेन्ट्रल लॉक के नही टु

 
शहर के सेक्टर 11 स्थित इण्डिन आयल डिपो के समाने पंजाब नेशनल बैक के एटीएम मे बीती रात चोरो ने सीसीटीवी के तार तोडकर चोरी करने  की कोशिश की । चोरो के द्वारा ए.टी.एम के एक ताले को तोड दिया गया लेकिन एटीएम के सेन्ट्रल लॉक के नही टुटने से आरोपी कुछ कर नही पाए। पुलिस सूत्रो के मुताबिक जब बुधवार सुबह ए.टी.एम का चौकीदार राकेश मीणा पहुंचा तो एटीएम के अस्त व्यस्त देखने पर तुरन्त उसने मुख्य प्रबन्धक हेमन्त चौहान को सुचना दी। जिस पर चौहान ने मौके पर पहुच कर पुलिस को सुचना दी। डीवाई एसपी अता-उर-रहमान एवं गोर्वधनविलास थानाधिकारी गोर्वधन लाल खटीक  मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके का मुआायना कर साक्ष्य एकत्रित किये है।  पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही है।